दि ज्ञान गंगा एकेडमी में कान्हा व राधा बन खूब थिरके नन्हे-मुन्ने

0

जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन।

हरिद्वार, soulofindia दि ज्ञान गंगा एकेडमी जगजीतपुर हरिद्वार में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय उत्सव ” मेरो मदन गोपाल” का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया मनाया गया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा पंचोली ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के लिए कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया जिसमें शुक्रवार को कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा एक तक के विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी अनेक घटनाओं के बारे में जाना व उनका शानदार प्रदर्शन भी किया तथा दूसरे दिन कक्षा 2 से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी वस्तुओं जैसे की मुकुट मेकिंग व कलरिंग मटका मेकिंग व कलरिंग तथा बांसुरी मेकिंग व कलरिंग को बनाने के प्रतियोगिता में प्रतिभा किया

एक्टिविटी इंचार्ज अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम की सारी तैयारियां बच्चों व विद्यार्थियों ने मिलकर की तथा कक्षा प्ले ग्रुप से कक्षा सीनियर के.जी तक के बच्चो ने नन्हे-नन्हे कृष्ण राधा बनकर सुंदर प्रस्तुतियां दी व सभी का मन मोह लिया।

अध्यापिका सविता उनियाल ने बताया कि नन्हे मुन्ने कृष्ण और राधा बने बच्चों ने कृष्ण जीवन पर आधारित गानों पर थिरक कर जन्माष्टमी का पर्व और भी मनमोहक बना दिया सीनियर के.जी से राधा बनी अनन्या कश्यप, अनाया, वैष्णवी, परिधि, अनन्या सिंह, आश्वी व मीनाक्षी ने *राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा’* गाने पर शानदार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।

कक्षा नर्सरी की अध्यापिका आयुषा ने बताया कि नन्हे नन्हे कान्हा बने हृदयांश ,गर्विक चौधरी, कार्तिकेय, आदित्य पवार ,अभिनव, संदीप, वंश,अक्षत व शिवांश शर्मा ने *छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल* गाने पर सुंदर प्रस्तुति देकर सबकी वाह-वाही लूटी।

अध्यापिका श्रीमती रेखा कोठारी ने बताया कि कक्षा नर्सरी व जूनियर केजी से राधा बनी लव्या ,गौरवी, परी दिव्या, दिव्यांशी ,दृष्टि ,तृषा सिंह, आरोही ,स्वस्तिका ,आद्या व तानया गुप्ता ने *जो है अलबेला मद नैनो वाला* गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी वह सभी से ने तालिया से उनका उत्साह वर्धन किया ।

अध्यापिका अनुष्का सैनी ने बताया कि विद्यालय में दूसरे दिन चले कलरिंग एक्टिविटी में कक्षा 2 से लेकर कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया और कृष्ण जीवन पर आधारित पिक्चर्स पर रंग भरकर उन्हें और भी मनमोहक बना दिया।

अध्यापिका वंशिका ने बताया कि विद्यालय में माडर्न तरीके से भी केक काटकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया और कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 5 के सभी विद्यार्थियों ने केक का आनंद उठाया।

अध्यापक वेदांश ने बताया कि अन्त में सभी कान्हाओ ने अपनी राधा को झूला भी झुलाया तथा सभी की प्रस्तुति शानदार रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रेणु दीदी, अध्यापिका प्रियंका, श्रीमती सविता उनियाल, श्रीमती रेखा कोठारी, आयुषा, वंशिका, अनुष्का और अध्यापक वेदांश का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share