सनी से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम बदलकर पूजा कर लिया था

0

सनी देओल ने साल 1983 के दौरान फिल्म बेताब से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिससे वह शोहरत की बुलंदियों पर पहुंच गए। हालांकि, अगले ही साल उन्होंने हर किसी को एक खबर से चौंका दिया। वह खबर यह थी कि सनी देओल ने गुपचुप तरीके से पूजा देओल से शादी कर ली है। हालांकि, सनी लगातार इस रिश्ते और लंदन में रहने वाली पूजा देओल से शादी की बात नकारते रहे, जिसके चलते इस बंधन में गांठ पड़ गई। बताया जाता है कि शादी के बाद भी पूजा लंदन में रुकी रहीं। वहीं, देओल ने कभी इस मसले पर गौर ही नहीं किया और वे लगातार सनी की शादी की बात छिपाते रहे। 1990 के दौरान सनी और पूजा को पहला बच्चा हुआ, जिसका नाम करन देओल रखा गया। वहीं, कुछ समय बाद उनके घर में एक और बेटे राजवीर सिंह देओल ने कदम रखा, जिसके बाद उनका परिवार पूरा हो गया। हालांकि, करीब 40 साल बीतने के बाद भी कोई पूजा देओल के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानता। सनी देओल की पत्नी पूजा का असली नाम लिंडा देओल है। उनका जन्म 21 सितंबर 1957 के दिन लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के कृष्णन देव महल के घर हुआ। बता दें कि पूजा की मां जून साराह महल ब्रिटिश थीं, जिनका ताल्लुक ब्रिटिश रॉयल फैमिली से था। सनी देओल से शादी के बाद लिंडा ने अपना नाम बदलकर पूजा कर लिया था। उस दौरान शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन सनी देओल ने इन्हें झूठा बताते हुए शादी से इनकार कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह दावा भी किया जाता है कि सनी और पूजा बचपन के दोस्त हैं।
बता दें कि पूजा देओल राइटर हैं। उन्होंने सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना 2 की कहानी लिखी थी। इसके अलावा वह एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने साल 1966 के दौरान फिल्म हिम्मत में गेस्ट अपीयरेंस दी थी। हालांकि, पूजा ने हमेशा मीडिया से दूरी बनाकर रखी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि अमृता सिंह और डिंपल कपाड़िया के साथ कथित अफेयर के चलते सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की खबरों को हमेशा नकारा। (हिफी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share