स्पोर्ट्स एकेडमी गुरुकुल नारसन में दूसरे दिन खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई

0

*रुड़की*
जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक क्रीडा प्रतियोगिता (प्रारंभिक शिक्षा) में आज आरएमपी स्पोर्ट्स एकेडमी गुरुकुल नारसन में दूसरे दिन खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई।कबड्डी व खो- खो प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों ने अपना दम-खम दिखाया।
प्राथमिक बालिका वर्ग में खो-खो की लक्सर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही सब जूनियर बालक वर्ग खो- खो में खानपुर टीम ने परचम लहराया। खंड शिक्षा अधिकारी मैराज अहमद ने खो खो की विजयी टीम को मेडल बनाकर शुभकामनाएं दी।

आज की खेल प्रतियोगिताओं में खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मैराज अहमद,
जिला खेल समन्वयक – अंजेश कुमार, संध्या कौशिक, केहर सिंह, संदीप शर्मा, पुरण चंद त्यागी, दिनेश भल्ला, रोबिन कुमार, शालिनी गोस्वामी, विवेक राठी, गंगा प्रसाद कोठारी, राजेन्द्र सैनी, अमित चर्तुवेदी, संजय वत्स, अजय पुंडीर, राजीव कुमार शर्मा, आमिरआलम, आशीष कुमार, बबलू अधाना, राकेश पंवार, दिनेश बड़‌वाल, रमेश चौधरी, गिरीश चन्द्र जोशी, नीरज कुमार शर्मा, अरविन्द कुमार, रविराज, मुनीश यादव, पवन सैनी, जितेन्द्र सिंह, बीर सिंह,ठाठ सिंह,वी० पी० सिंह,मनोज धीमान,अश्वनी चौहान,सुमित चौहान, गोपाल भट्टाचार्य ,विपुल कुमार,खेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share