भतूज मेले के आयोजन के लिए15 क्विंटल फूलों से सजाया गया केदारनाथ मंदीर

0

रुद्रप्रयाग। रक्षा बंधन से एक दिन पहले श्री केदारनाथ धाम में भतूज यानी अन्नकूट उत्सव मंगलवार अर्ध‌ रात्रि पश्चात धूमधाम से मनाया जायेगा। बीकेटीसी द्वारा दानीदाता के सहयोग से केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीर्थयात्रियों को भतूज तथा रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी है।
वहीं जिले में 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं, जिससे 100 से अधिक गांव का संपर्क कटा हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि भारी बारिश के कारण 16 मोटर मार्ग अवरुद्ध चल रहे हैं। जिसमें नगरासू-डांडाखाल-धनपुर मोटर मार्ग किमी एक पर 20 मीटर भाग पूर्णतया वासआउट हो गया है जिस कारण मार्ग यातायात हेतु पूर्णतया बंद हो गया है। मार्ग के 30 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share