केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय के निकट है, जनता को पीएम मोदी की नीतियों पर पूरा भरोसाः मुख्यमंत्री

0

केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग

हल्द्वानी। केदारनाथ उपचुनाव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वहां की विधायक शैलारानी का निधन हो गया जो काफी दुखद रहा है। सीएम ने कहा कि केदारनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफी लगाव है। नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, बाबा केदार की नगरी में लगातार विकास का कार्य कर रहे हैं। भव्य और दिव्य केदार का निर्माण भी हुआ है। केदारनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हृदय के निकट है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब वो केदारनाथ गए थे तो कहा था कि जब तक केदारनाथ को नया विधायक नहीं मिल जाता, तब तक वह केदारनाथ के विधायक के तौर पर वहां की जनता के लिए काम करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। पिछले दिनों आई आपदा में वहां के लोगों को भारी नुकसान भी पहुंचा। यहां तक कि सड़क मार्ग भी बंद हुए, जहां तेजी से कम हुआ। उन्होंने कहा कि केदारनाथ का लगातार विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से उस विकास को और आगे ले जाएंगे। सीएम ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी अवश्य जीतेगी और वहां के विकास कार्य को और आगे ले जाने का काम करेगी। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने केदारनाथ उपचुनाव की मंगलवार 15 अक्टूबर को घोषणा की थी। केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। 23 नवंबर को मतगणना के बाद उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होगा। उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर से नामांकन शुरू होंगे। नामांकन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक है। 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share