मिनी गढ़ देवा के दूसरे दिन कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कोटद्वार । पौड़ी जिले के बेसिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता मिनी गढ़ देवा के दूसरे दिन प्राथमिक वर्ग की बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में विकासखंड पाबौ ने नैनीडांडा को हराया। इसी वर्ग के बालकों की प्रतियोगिता में यमकेश्वर विकासखंड ने नैनीडांडा को हरा कर खेलों में अपना दबदबा बनाया । सब जूनियर वर्ग के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता में यमकेश्वर विकासखंड ने दुगड्डा को 33 -14  से हराकर विजेता बना। सब जूनियर वर्ग की बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में पोखडा विकासखंड ने दुगड्डा को 31-13 से हराकर जीत हासिल की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पहल फाउंडेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक पंत एवं जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी डॉ शिवपूजन सिंह ने कबड्डी की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया, खेल आयोजनों के दौरान जनपद के खेल समन्वयक कमल उप्रेती, ललित बिष्ट, प्रदीप रावत, ब्लॉक खेल समन्वयक अरुण कुकरेती, जय चंद्र आर्य, दीपक रावत, जयपाल भंडारी, ओमप्रकाश तिवारी, सुरदीप गुसाईं, सिद्धि नैथानी, लक्ष्मी नैथानी, अरुणा खर्कवाल, जितेंद्र राय, धर्मेंद्र नेगी, विजेंद्र भट्ट, संजय पाल, प्रवीन नेगी मातबर इत्यादि शिक्षक एवं विभिन्न विकास खंडों से आए खेल समन्वयक उपस्थित रहे।
Share