जन्माष्टमी पर्व मां आनंदमई स्कूल भव्य रूप से मनाया गया
रायवाला,सोल ऑफ इंडिया ब्यूरो,अगस्त 24,
हमारे नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया।
जन्माष्टमी भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली और प्रसिद्ध अवतारों में से एक, भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। बच्चों और सर्वशक्तिमान के बीच असाधारण बंधन का जश्न मनाने के लिए, छात्रों ने भगवान कृष्ण और राधा की वेशभूषा धारण की। एमएएमएस के विद्यार्थियों ने विशेष सभा की।
कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण राधा और कृष्ण के रूप में सजे प्यारे नन्हे बच्चे थे।
हमारे शिक्षकों ने बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व समझाया।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्टूओपा बोस ने इस शुभ दिन पर सभी छात्रों को आशीर्वाद दिया। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी जैसे अवसर लोगों को एक साथ लाते हैं और एकता और विश्वास का प्रतीक हैं।
एमएएमएस की निदेशक निकिता पंजवानी ने सभी को इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।