नेताजी बोस के आदर्शों से जनप्रतिनिधियों को देशप्रेम व ईमानदारी की सीख लेना जरूरी

0

देहरादून। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों से जनप्रतिनिधियों को देशप्रेम, समाज सेवा, नैतिकता,ईमानदारी की सीख लेना जरूरी है। बिना इसके मतदाताओं के प्रति विश्वसनीयता कायम करना तथा इनकी अपेक्षाओं को पूरा करना असंभव है। ये उद्गार गांधीपार्क में संयुक्त नागरिक संगठन के तत्वावधान में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में वक्ताओं ने व्यक्त किए।
आज जहां सभी राजनीतिक दलों की प्राथमिकता अधिकतम मतदान कराने की थी वहां प्रातः काल नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त करना दून की सामाजिक संगठनों के प्राथमिकता बनी।
कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गए जा आजाद हिंद फौज के इस जोशीले गीत के साथ नेताजी अमर रहे के उद्घोष सहित नेताजी की प्रतिमा के समक्ष दून वासियों ने नेताजी को सामूहिक रूप से सलामी दी और जय हिंद का नारे लगाये । सी व्यूट्रस्ट की युवा टीम का भाग लेना रोमांचक रहा। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों में डॉक्टर महावीर बर्थवाल,अनिल मैखुरी,चौधरी ओमवीर सिंह, कुलभूषण नैथानी, राकेश थपलियाल,कर्नल विक्रम सिंह थापा, विनोद नौटियाल, कुल बहादुर थापा, सुशील त्यागी, अशोक बल्लभ शर्मा, चंदन सिंह नेगी, जगमोहन मेहंदीरता, ताराचंद गुप्ता, अशालाल टम्टा, कुलदीपसिंह पवार, प्रकाश नागिया,दीपचंद शर्मा, मुकेश नारायण शर्मा, अशोक भट्ट,संदीप रौतेला, अंकित राणा,मनोज,मोनू, अवधेश शर्मा, एसपी चौहान आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share