प्रेस क्लब चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो, महासचिव पर एक की दावेदारी

0

Soulofindia
हरिद्वार। प्रेस क्लब पंजीकृत हरिद्वार के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को नामांकन पत्र खरीदे जाने के साथ विधिवत शुरू हो गई। अध्यक्ष पद के लिए 2 तथा महासचिव पद के लिए एक दावेदार ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ मनोज सोही व सूर्यकांत बेलवाल की देखरेख में नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला सुबह 9:30 बजे निर्धारित समय पर शुरू हो गया था।


डॉ हिमांशु द्विवेदी ने सदस्य कार्यकारिणी के लिए प्रथम नामांकन पत्र प्राप्त कर प्रक्रिया को शुरू कराया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो दावेदारों रामचंद्र कनौजिया और रामेश्वर शर्मा ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं जबकि महासचिव पद पर एकमात्र दावेदार मनोज सिंह रावत ने पत्र प्राप्त किया। इसके अलावा सदस्य कार्यकारिणी के 18 पदों के सापेक्ष 23 नामांकन पत्र खरीदे गए । नामांकन पत्र लेने वालों में डॉ हिमांशु द्विवेदी, अनिल चौधरी, जगदीश शर्मा देश प्रेमी अविक्षित रमन डॉ रजनीकांत शुक्ल, डॉ प्रदीप कुमार जोशी, अंशुल श्रीकुंज, राजकुमार, केके पालीवाल, एमएस नवाज, एहसान अंसारी, गुरुप्रीत सिंह कालरा, कुमार दुष्यंत, जयपाल सिंह गुलशन नैय्यर, शिवांग अग्रवाल, सुभाष कपिल, देवेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, शिवकुमार शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, मुदित अग्रवाल तथा प्रवीण झा शामिल है। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र शुक्रवार 31 मार्च को सुबह 9:00 बजे से 1:30 बजे दोपहर तक जमा किए जाएंगे । इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा शाम 4:00 से 6:00 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी भी इसी दिन की जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर रविवार 2 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share