अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़, विदेशी नागरिकों को भ्रमित कर उनसे ठगी की जा रही थी

0

देहरादून। अंतर्राज्जीय साइबर फ्रॉड गिरोह का एसटीएफ और कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जिसके तहत अवैध रूप से कॉल सेन्टर संचालित कर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 13 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है। इन लोगों से कॉल सेन्टर संचालन से सम्बन्धित उपकरण भी बरामद किए गए हैं। ये कॉल सेंटर अंतराष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा था। आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल के प्रतिनिधि बताकर विदेशी नागरिकों को टारगेट किया करते थे।
बता दें कि चमन विहार, सहारनपुर रोड पर एक कम्पनी द्वारा एक इमारत में कुछ युवकों ने अवैध रुप से कॉल सेन्टर चलाया हुआ था। ये लोग कनाडा के नागारिकों को भ्रमित कर उनसे ठगी करते थे। यह पॉप-अप मैसेज के माध्यम से उनके द्वारा पोर्न वीडियो देखे जाने और उनके बैक खातों में धोखाधड़ी की बात कहते हुए उनको डराकर धनराशि प्राप्त करते थे। इस तरीके से धोखाधड़ी का पूरा खेल खेला जा रहा था।
जिसके बाद एसटीएफ की गठन किया गया और पुलिस टीम ने सहारनपुर रोड स्थित इमारत पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपी मौके पर मिले, जिनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि वह लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में ही कॉल सेन्टर संचालित कर रहे थे।
यह लोग डायलर के माध्यम से विदेशी कॉलरों को भ्रमित करते थे और डराते थे। इस क्रम में यूएसए और कनाडा के नागरिकों को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल कम्पनी से बताकर उनको डराते थे कि आपके द्वारा अपने सिस्टम में पोर्न साइट देखी गई है। जिस पर आपके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। कार्यवाही से बचने के लिए उनसे धोखाधड़ी से धनराशि प्राप्त की जाती थी।
मौके से पुलिस टीम ने 13 लैपटाप, 02 वाईफाई राउटर, 03 स्विच, 01 मीडिया कनर्वटर, 01 एक्सटेन्शन, 10 लैपटाप चार्जर, 05 माऊस, 10 हेड फोन, 04 मोबाईल फोन और अन्य उपकरण बरामद किये है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया है कि आरोपियों से बरामद कॉल सेन्टर चलाने वाले संसाधनो को तकनीकि रुप तलाशी ली गयी तो संसाधनो में काफी मात्रा में कॉल सेन्टर संचालन और विदेशी नागरिको से धोखाधड़ी करने सम्बन्धी सबूत मिले हैं। जिसके बाद थाना साइबर क्राइम ने 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ओर सभी को 35 का नोटिस दिया गया है। साथ ही अन्य आरोपियों के संबध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share