मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन मुख्यालय में देगा धरना 26 को

0

हरिद्वार/देहरादून। लेखा कर्मियों के प्रोन्नति व ए०सी०पी० आदि समस्याओं के समाधान में अत्यधिक विलम्ब किए जाने से कार्मिकों में रोष व्याप्त है। ऐसे में एसोसियशन ने चेतावनी देते हुए कहा है यदि सभी मांगो का निस्तारण शीघ्र नही किया जाता तो 26 नवंबर को ऊर्जा भवन, देहरादून पर धरना प्रर्दशन किया जाएगा।
प्रबन्ध निदेशक, उ०पा० का०लि०, देहरादून को एक पत्र प्रेषित करते हुए उत्तराखण्ड पावर लेखा एशोसिएशन ने पूर्व में दिए गए पत्रो का विवरण देते हुए कहा कि कई बार लेखा सवर्ग के सहायक लेखाधिकारी के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने व एनसीपी आदि के समस्याओ के समाधान का अनुरोध किया गया लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नही किया गया जिससे लेखाधिकार सवर्ग में रोष व्याप्त है। पूर्व में हुई वार्ता पर सहमति बन गई थी बावजूद उसके कोई कार्यवाही नही की गई। एशोसिएशन ने इस संदर्भ में मांग करते हुए कहा कि यदि मांगों का निस्तारण 23 नवंबर तक नही किया गया तो एशोसिएशन 26 नवंबर को ऊर्जा भवन, देहरादून पर धरना प्रर्दशन करेगा इससे कार्मिकों के वेतन भुगतान आदि कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान होता है तो उसके लिए प्रबन्धन खुद जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share