हॉकी प्रतियोगिता, फुटबाल प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता, कराटे प्रतियोगिता एवं क्रिकेट प्रतियोगितायें आयोजित की गई

0


हरिद्वार। जिला क्रीडाधिकारी शबाली गुरूंग ने अवगत कराया कि खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून के तत्वावधान एवं जिला प्रशासन,हरिद्वार के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 09 नवम्बर 2024 को विभिन्न खेलो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें हॉकी प्रतियोगिता, फुटबाल प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता, खो-खो प्रतियोगिता, कराटे प्रतियोगिता एवं क्रिकेट प्रतियोगितायें आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त दिनांक 10 नवम्बर 2024 को 14 एवं 17 वर्ष के आयु के बालकों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 08.00 बजे से न्यू मल्टीपरपज हॉल, वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री गजेन्द्र पहवान रेलवे कुश्ती कोच द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण डा0 एस0पी0 देशवाल, अध्यक्ष उत्तराखण्ड कुश्ती संघ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी खिलाडियांे को अनुशासन में रहते हुये निरन्तर कठोर परिश्रम के द्वारा जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने एवं अपने गुरूओं,माता पिता एवं समस्त बड़ो का सदैव आदर करने हेतु प्रेरित किया। प्रतियोगिता में खेले गये मैचों में 30 कि0ग्रा0 भार वर्ग, प्रथम, द्वितीय तृतीय क्रमशः राजा, रिहान, अनमोल, 35 से 40 कि0ग्रा0 भार वर्ग आदित्य, आजम, प्रीक्षीत, 40 से 45 कि0ग्रा0 भार वर्ग ऋषभ, यश, ध्रुव चौधरी, 48 कि0ग्रा0भारवर्ग तनिश,कृष्णा, सिफान 51 कि0ग्रा0 भार वर्ग अक्की, अरनव, कुश, 55 कि0ग्रा0 भार वर्ग सचिन, नीरज, वंश, 60 कि0ग्रा0 भार वर्ग पवन, विराट, रॉकी, 65 कि0ग्रा0 भार वर्ग पुनित, अरमान, पृथ्वी, 71 कि0ग्रा0 भार वर्ग सुशान्त, करण, देवांश, 80 कि0ग्रा0 भार वर्ग आर्यन, राहुल, कार्तिक रहे।
प्रतियोगिता में श्री अक्षय राठी, श्री आकाश, श्री अनुराग राठी, श्री प्रदीप कुमार, श्री हरिओम, श्री गजेन्द्र सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस अवसर परश्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी, श्री प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, श्री रविन्द्र यादव प्रशासनिक अधिकारी, श्री अभिषेक, श्री मनोज एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share