गौरीकुंड में भारी तबाही, मलबे में दबे 19 लोग

0

रुद्रप्रयाग। केदार धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुई भारी बारिश के साथ पहाड़ से आए मलबे से भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस आपदा में दो से तीन दुकानों के मलबे में दबने और मंदाकिनी नदी में बहने की सूचना है, वही 19 लोगों के लापता होने की संभावनाएं जताई गयी है। जिसमें से तीन के शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं जबकि 16 लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लापता लोगों की तलाश में जिला पुलिस प्रशासन तथा एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीती देर रात गौरीघाट पुलिया के पास हुआ जब पहाड़ से तेज बारिश के साथ मलवा आ गया और कई दुकाने मलबे में दब गई तथा मंदाकिनी नदी में बह गई। जिस समय यह दुर्घटना हुई 19 लोग दुकानों में सोए हुए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें रवाना हो गई। लेकिन अत्यंत खराब मौसम और मंदाकिनी में आए तूफान के कारण बचाव राहत कार्य में भी मुश्किलें आ रही है जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भी खुद घटनास्थल पर मौजूद है तथा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
दोपहर तक लापता 19 लोगों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं तथा 16 लोग जो लापता बताए जा रहे हैं वह या तो मलबे में दबे हुए हैं अथवा मंदाकिनी में बह गए उनकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम जाकर स्थिति की जानकारी ली। उनका कहना है कि जो 16 लोग लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है। मंदाकिनी को 3 सेक्टर में बांटकर राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है तथा लापता लोगों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिशें की जा रही है।
फिलहाल केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है तथा यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया है जिलाधिकारी ने मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। प्रशासन द्वारा जारी लापता लोगों की सूची के अनुसार आशु, उम्र 23 वर्ष, निवासी जूनाई, प्रियांशु चमोला, उम्र 18 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा, रणवीर सिंह, उम्र 23 साल, निवासी अगस्तमुनि, तिलवाड़ा, अमर बोहरा, उम्र 28 वर्ष, निवाली जुमला, नेपाल, अनिता बोहरा, उम्र 26 साल, पत्नी अमर बोहरा, सलिका बोहरा, उम्र 14 साल, पुत्री अमर बोहरा, पिंकी बोहरा, उम्र 8 साल, पुत्री अमर बोहरा, पृथ्वी बोहरा, उम्र 7 साल, पुत्र अमर बोहरा, जटिल, उम्र 6 साल, पुत्र अमर बोहरा, वकील, उम्र 3 साल, पुत्र अमर बोहरा, विनोद, उम्र 26 साल, निवासी भरतपुर, राजस्थान, मुलायम सिंह निवासी फतेहपुर सीकरी आगरा, एक अज्ञात, बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबरकृ2 थाना दिल्ली चैरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर, सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चैरा वार्ड नंबरकृ2 थाना दिल्ली चैरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल बताये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share