हरिद्वार कोरीडोर योजना समय की मांग है। यह केवल हरकी पैड़ी या अपर बाजार को ध्यान में रखकर ही नहीं पूरी की जाएगी, यह बड़ी विस्तारित योजना है :जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह
हरिद्वार। प्रेस क्लब में आयोजित संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आ रही हैं वह उनका हर स्तर पर निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं और आप पत्रकारों के माध्यम से जो समस्याएं आज नगर को लेकर बताइ जाएॅंगी, उनके निराकरण का भी प्रयास जरूर किया जाएगा। कोरीडोर को लेकर उठाए गए प्रश्न पर डीएम हरिद्वार ने कहा हरिद्वार कोरीडोर योजना समय की मांग है। यह केवल हरकी पैड़ी या अपर बाजार को ध्यान में रखकर ही नहीं पूरी की जाएगी। यह बड़ी विस्तारित योजना है जो पूरा होने में समय लेगी। भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोरीडोर की योजना लिए लाया जा रहा है। इस योजना का लाभ समग्र हरिद्वार को होगा। डीएम कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है और सभी को इसमें सहभागी बनना चाहिए। उज्जैन एवं वाराणसी की तर्ज पर हरिद्वार में कोरीडोर योजना को विकसित किया जाएगा।
गौरतलब है कि जिलाधिकारी के साथ हरिद्वार प्रेस क्लब की ओर से ‘संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा, महामंत्री प्रदीप शर्मा एवं प्रतिनिधि मंडल के आग्रह पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह गुरूवार को प्रेस क्लब पहुंचे।उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए हरिद्वार में प्रस्तावित कोरीडोर योजना को लेकर जानकारी साझा की।जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने ने कहा कोरीडोर केवल हरिद्वार के अपर रोड के ही लिए नहीं है बल्कि हरिद्वार का करीब दस किलोमीटर क्षेत्र योजना में सम्मिलित है।जिसका इस योजना में विकास किया जाना है। उन्होंने कहा कोरीडोर को हरिद्वार के विकास और बढ़ती भीड़ के कारण भविष्य की जरूरतों के लिए लाया जा रहा है।जिसका लाभ हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भी होगा। उन्होंने सभी से हरिद्वार कोरीडोर योजना में सहयोग की अपील भी की।
इस मौके पर मीडिया कर्मियों ने जिलाधिकारी को हरिद्वार की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें हरिद्वार को लेकर सुझाव भी दिये।जिलाधिकारी ने कहा आज के दौर में मीडिया एक बड़ी जरूरत है और समाज को उसके माध्यम से ही समाज और व्यवस्थाओं की असली तस्वीर देखने को मिलती है।इस मौके पर हरिद्वार प्रेस क्लब की ओर से जिलाधिकारी का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रेस क्लब हरिद्वार के पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत सहभोज का आयोजन किया गया।