संस्कृति स्कूल में मदर्स डे पे हाथ की कढ़ाई-रैंप वॉक प्रतियोगिता आयोजित

0

हरिद्वार, Soul of India

रानीपुर स्थित संस्कृति स्कूल में विगत दिवस को मदर्स डे पर मातृ अभिभावकों के लिए हाथ की कारीगिरी कढ़ाई कला प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इसमें नन्हे विद्यार्थियों की माताओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

उन्होंने रूमाल व अन्य कपड़ो पर सुंदर व महीन कढ़ाई कर अपने बच्चो के प्रति कला द्वारा प्रेम जाहिर किया।

इसमें आर्यन और अनिशा की माताओं ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया।

साथ ही रेट्रो लुक थीम पर आधारित रैंप वॉक भी आयोजित की गई जिसमें 60 से ज्यादा महिला अभिभावकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका श्रीमती दिव्या पंजवानी ने मां को स्नेह, ममता, करुणा, त्याग, जिम्मेदारी के साथ साहस का भी परिचायक बताया। कहा की कढ़ाई कला अब लुप्त होती जा रही है और इसके संवर्धन की नितांत आवश्यकता है।

संस्कृति स्कूल की प्राध्नाचार्य श्रीमती श्वेता सहगल नी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को स्त्री के विभिन्न रूप के बारे में अवगत कराया।

मुख्य अतिथि के साथ निर्णायक की भूमिका श्रीमती अंजू अग्रवाल ने निभाई।

“आदरणीय विद्यालय निदेशक और प्रधानाचार्य के दिशा निर्देशन में संस्कृति स्कूल की समस्त शिक्षिका और स्टाफ पूरी लगन से मदर्स डे कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे।यह सभी के लिए गर्व का विषय है की समस्त प्रतिभागी उत्साह के साथ कढ़ाई और रैंप वॉक में सहजता के साथ नजर आई” शिक्षिका मिताली के अनुसार।
इस अवसर पर शिक्षिकाये मिताली,तनिषा,मेघा,सोनिया, ईषा ,ललिता,ज्योति,गीता,इशिका, रश्मि आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share