जिला कचहरी रोशनाबाद हरिद्वार में चंद्रयान 3 की सफलता की खुशी में हलवे का वितरण किया गया
हरिद्वार, soulofindia/ दिनांक 23 अगस्त 2030 को चंद्रयान-3 प्रज्ञान ने सफलतापूर्वक चंद्रमा पर अपनी लैंडिंग की, जिसकी खुशी पूरा देश मना रहा है, जिला बार संघ रोशनाबाद कचहरी हरिद्वार में आज अधिवक्तागण अरविंद कुमार श्रीवास्तव रमेश कुमार त्यागी व विनय कुमार शर्मा एडवोकेटएस ने संयुक्त रूप से सभी अधिवक्ताओं, बदकारियों तथा न्यायालय कर्मचारियों के लिए हलवे का प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया, पूरा कचहरी परिषर में सभी ने हर्षों उल्लास के साथ प्रसाद का ग्रहण किया, इस अवसर पर अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमारा चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चंद्रमा पर पहुंचा है, और हम विश्व के प्रथम नागरिक बन गए हैं जिनके चंद्रयान ने सफलतापूर्वक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की है अब जल्द ही हमारा देश विकसित राष्ट्र में सम्मिलित हो जाएगा तथा माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा दिनांक 23 अगस्त 2023 को घोषणा की गई है कि अब अगला मिशन आदित्य एल आरंभ किया जाएगा । अधिवक्ता रमेश कुमार त्यागी ने कहा भारत विविधताओं का देश है तथाभम सभी को चंद्रयान 3 की सफलता पर गर्व है , अधिवक्ता कृष्णकुमार सैनी के कहा कि चंद्र यान 3 की सफलता के बाद दुनिया में हम पंक्ति में पहले स्थान पर आ गए हैं , अधिवक्ता विनय कुमार ने कहा हम प्रथम बार ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने वाले पहले व्यक्ति हो गाएं हैं , जिला कचहरी हरिद्वार आज भारत माता के नारों से गूंज उठी ।