आयुर्वेद विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
देहरादून/ आयुर्वेद विश्वविद्यालय के देहरादून स्थित परिसर में प्रथम दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया ,विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति/ राज्यपाल ले0 ज0 (से0 नि0) श्री गुरमीत सिंह जी की अध्यक्षता में एवं डा0 रमेश पोखरियाल निशंक जी तथा पतंजलि आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि रहे। साथ ही सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा डा0 पंकज कुमार पाण्डेय एवं विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सुनील जोशी ,प्रभारी कुलसचिव डा0 राजेश कुमार अधाना जी की भी समारोह में गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीय कुलाधिपति के हाथों B.A.M.S(U.G) के 692 व M.D/M.S के 1006 छात्रों को उपाधि वितरण की गई ।U.Gएवं P.G के कुल 112 छात्रों को सर्वोच्च अंक प्राप्ति हेतु स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। जिसमें डा0 देवेश पंवार ,पुत्री श्री भंवर सिंह पंवार निवासी ग्राम डेलना ने महामहिम राज्यपाल के करकमलो से स्नातकोत्तर की उपाधि एवं पूरे उत्तराखंड में आयुर्वेद संहिता एवं सिद्धांत विषय में स्नातकोत्तर( batch 2017)में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्णपदक प्राप्त किया।