राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर को आदर्श पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर के लिए सम्मानित किया गया

0

*रूडकी।* जनपद के विकासखंड नारसन के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर को उत्तराखंड शिक्षा विभाग की ओर से आदर्श पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर के लिए सम्मानित किया गया है। पुरस्कार के लिए विभाग की ओर से दिए गए आठ मानकों को विद्यालय ने पूरा किया है। विद्यालय की उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक रोबिन कुमार को शिक्षको ने बधाई दी हैं।शिक्षा निदेशालय के समग्र शिक्षा के तहत आदर्श पुस्तकालय और रीडिंग कार्नर के लिए विद्यालय को देहरादून में सम्मानित किया गया हैं। प्रधानाध्यापक रोबिन कुमार के अलावा अंजना ध्यानी, प्रिन्सी व कमलेश को खंड शिक्षा अधिकारी मैराज अहमद,विवेक राठी,संजय वत्स,राजीव कुमार शर्मा, मुकेश चौहान,जितेंद्र कुमार चौधरी, रविराज, तसलीमा, मुनीश यादव, अरूण कुमार, पारूल, कुशलजीत, पवन, विपुल, विपिन, हरेन्द्र, पंकज, ठाठ सिहं वीर सिहं अवधेश शर्मा, योगेन्द्र, सुरेन्द्र, पुष्पा, शिवनन्दन शर्मा, प्रदीप अध्यक्ष , विनोद, मोहित, राजेन्द्र , हमेन्द्र, सन्दीप (बी०आर०सी०), वसीम, आदि शिक्षको ने बधाई दी हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share