टिहरी : इण्टरमीडिएट सांइस ग्रुप में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, डीएम डॉ. सौरभ गहरवार शुरू करने जा रहे हैं एक अभिनव पहल मिशन शतक

टिहरी : ‘‘इण्टरमीडिएट (सांइस ग्रुप) में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं हेतु सुनहरा मौका‘‘, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार एक अभिनव पहल ‘‘मिशन शतक‘‘ शुरू करने जा रहे हैं। ‘‘मिशन शतक‘‘ को सफल बनाने हेतु बृहस्पतिवार को देर सांय जिलाधिकारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
‘‘मिशन शतक‘‘ के तहत जनपद के सरकारी स्कूलों के इण्टरमीडिएट (सांइस ग्रुप) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं हेतु उनके कोर्स से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्नावली तैयार कर तीन चरणों में परीक्षा आयोजित कर 100 उत्कृष्ठ छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। ‘‘मिशन शतक‘‘ का उद्देश्य छात्र-छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक हांसिल करने के साथ ही चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं हेतु तैयार करना है। बोर्ड परीक्षा के बाद इन चयनित छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा लाईब्रेरी के साथ ही बायजूस एवं आकाश जैसे शैक्षिक संस्थानों से निःशुल्क शैक्षिक पाठ्य सामाग्री उपलब्ध कराकर क्रैश कोर्स कराया जायेगा, ताकि स्थानीय स्तर के बच्चे भी उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में अपना बेहतर देकर अपना सपना पूरा कर सकें। जिलाधिकारी ने बहुउद्देश्य शिविर के दौरान इंटर कॉलेज में अध्ययनरत् एक छात्रा से प्रश्नोत्तरी की और छात्रा द्वारा दिये गये उत्तर से प्रभावित होकर उनके द्वारा ‘‘मिशन शतक‘‘ शुरू करने का निर्णय लिया।
बैठक में ‘‘मिशन शतक‘‘ के तहत सरकारी स्कूलों में पीसीबी एवं पीसीएम (सांइस ग्रुप) के छात्र-छात्राओं को चिन्ह्ति करने, परीक्षा हेतु प्रश्नपत्र तैयार करने एवं वितरण करने, परीक्षापरान्त उत्तरपुस्तिका चैक करने आदि सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त व्यवस्थाओें हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही 10 नवम्बर तक प्रश्नपत्र तैयार करने तथा 20 नवम्बर, 2022 को प्रथम परीक्षा आयोजित कराने के भी निर्देश दिये गये।  प्रथम परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं की द्वितीय परीक्षा 20 दिसम्बर एवं तृतीय परीक्षा 30 दिसम्बर, 2022 को आयोजित कराने को कहा गया। कहा कि ‘‘मिशन शतक‘‘ हेतु धन व्यवस्था की कोई दिक्कत नही होगी, प्रश्नपत्र में कोई डुप्लीकेसी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार पचौरी, प्रवक्ता मुखिया गिरी गोस्वामी, डी.एस. गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share