माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन

0

देहरादून/माणा। देश के पहले गांव माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन हो गया है। बर्फबारी के कारण शुक्रवार दोपहर को यह हादसा होने का समाचार है इससे 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए हैं वहीं बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। सेना का राहत दल व आईटीबीपी मौके पर पहुंच चुकी है।
जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी ने कहा 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है।
आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
वहीं चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।
बदरीनाथ औली सहित चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में बढ़ी ठंड
गोपेश्वर: चमोली जिले में पर्यटन स्थल औली सहित चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ गईं हैं। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला था , दोपहर बाद बारिश शुरू हुई जो रात्रि तक जारी रहीं, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली सहित बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ नीति, माणा व मंडल घाटी की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share