गिन्नी फिलामेंट्स की क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 16 रन से हराया
Soul of india
हरिद्वार। सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित तीसरी क्रिकेट सीरीज में शनिवार को प्रकाश स्टेडियम में खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में महिंद्रा एंड महिंद्रा टीम को 16 रन से हराकर के गिन्नी फिलामेंट की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया,
महिंद्रा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को उतरी महिंद्रा ने गिन्नी को दो ओवर में ही 2 विकेट लेकर के दबाव बना लिया और धीरे-धीरे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाते रहे जिससे रन नहीं बने और गिन्नी के बल्लेबाज एक-एक कर विकेट गिरते रहे एक छोर पर हर्षित राजपूत ने मोर्चा संभाला और सबसे ज्यादा रन 22 रन बनाए , इस तरह से गिन्नी की टीम ने 17 वे ओवर में 101 रन बनाकर के पूरी टीम आउट हो गई और महिंद्रा को जीत के लिए 20 ओवर में 102 रन बनाने का लक्ष्य दिया!
गिन्नी फिलामेंट की टीम यह लक्ष्य लेकर के उतरी कि हमें बॉलिंग और फील्डिंग पर ध्यान देना है और जीत के लिए लड़ाई लड़नी है इस तरह से गिन्नी फिलामेंट के खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा बनाकर रखा और नियमित अंतराल के बाद एक के बाद एक विकेट गिराते चले गए नौवें ओवर में गिन्नी के कप्तान ने धीरज झा को गेंद दी जिसमें धीरज ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर के महिंद्रा टीम को आगे बढ़ने से रोक दिया पिछले मैच में भी धीरज ने एक ही ओवर में 3 विकेट लिया था इस तरह से सभी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और फील्डिंग भी अच्छी किया जिससे महिंद्रा की पूरी टीम 14 ओवर में 85 रन बनाकर के ऑल आउट हो गई!
गिन्नी की टीम 16 रन से इस मैच को जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बनाई मैच समाप्ति के बाद महिंद्रा टीम को सिडकुल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उन्हें सभी खिलाड़ियों को एक एक गिफ्ट देकर के सम्मानित किया एसोसिएशन की तरफ से श्री आलोक सारस्वत, कुल तेज सिंह , सक्षम पाठक और बी के त्रिपाठी मौजूद थे एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोनों टीमों को खेल भावना से खेलने के लिए बधाई दी एवं गिन्नी टीम को सेमीफाइनल पर जाने की बधाई दी!
मैच के अंत में गिन्नी मैनेजमेंट की टीम ने महिंद्रा टीम के खिलाड़ियों को एक एक और गिफ्ट गिन्नी की तरफ से दे करके पूरी टीम को सम्मानित किया , गिन्नी मैनेजमेंट की तरफ से प्रमुख रूप से प्रदीप पात्रा, वी के त्रिपाठी , मधुकर शर्मा, रूपकिशोर ,तनुज शर्मा, अनिकेत, पूनम ,वैशाली, प्रियंका, गौरव मिश्रा , फरमान सहित अन्य कई कर्मचारी उपस्थित रहे।