मां धारी देवी एवं भगवान नागराज देव डोली शोभा यात्रा” स्वागत आयोजन को लेकर गढ़वाल महासभा की बैठक हुई

0

सोल ऑफ इंडिया
हरिद्वार। स्थानीय प्रेम नगर आश्रम के हंसदीप भवन में गढ़वाल महासभा की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 जनवरी 2023 को गढ़वाल महासभा हरिद्वार के तत्वावधान में “मां धारी देवी एवं भगवान नागराज देव डोली शोभा यात्रा” के स्वागत आयोजन कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर था। इस संदर्भ में शोभा यात्रा को किस प्रकार अच्छे से आयोजित और सफल बनाया जाए, उसमें सभी सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। “मां धारी देवी जी देव डोली एवं श्रीभगवान नागराज देव डोली शोभायात्रा” के हरिद्वार आगमन पर 14 जनवरी 2023 को हरिद्वार शहर के अधिकांश लोगों को अपनी अधिष्ठात्री मां धारी देवी जी के स्वागत एवं दर्शन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया गया। संत समाज, सामाजिक संगठन, व्यापारी वर्ग, एवं मातृशक्ति, और गढ़वाल महासभा के समस्त सदस्य और पदाधिकारियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया। सभा को संयोजक महंत अनिल गिरी, महामंत्री प्रमोद डोभाल, बीड़ी मंडोलिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गोदियाल, प्रेम प्रकाश धस्माना, दीपक नेगी, अध्यक्ष मुकेश जोशी जी ने सभा को संबोधित किया, सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष मुकेश जोशी ने और संचालन संयुक्त रूप से महामंत्री प्रमोद डोभाल और बीडी मंदोलिया ने किया।
सभा में जसराम ढौंडियाल, सच्चिदानंद भट्ट, जेपी बडोनी, सुरेंद्र प्रसाद मुलासी, सतीश चंद्र कुकरेती, भगवती प्रसाद सती, निशा कुकरेती, लता पंत, इंदु बहुखंडी, दीपक नेगी, रामपाल सिंह रावत, सूर्यकांत बेलवाल, अनुराग बधानी, नागेंद्र प्रसाद पुरोहित, मोहित चंद्र ढौंडियाल, सुनीता राणा पवार, मंआदेश गिरी, मुकेश कोठियाल, विजय काला, पंकज बहुखंडी, अनुज कोठियाल, देवी दत्त खंखरियाल, घनश्याम मिश्रा, पंडित सोहनलाल कुकरेती, भगवान जोशी, गणेश भगवती प्रसाद बहुखंडी, कुलदीप बहुखंडी, पंडित गिरीश ज़ख्मोला, महंत आशुतोष गिरी, बलराम नौटियाल, मंजू नौटियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share