मलबा और बोल्डर गिरने से गंगोत्री हाईवे बाधित, तीर्थयात्री फंसे

0

उत्तरकाशी। गंगोत्री हाईवे पर विशनपुर के पास मलबा और बोल्डर आने के कारण बंद हो गया। बीआरओ यातायात खोलने में जुटा हुआ है। हाईवे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया है।
जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनपद में लगातार बारिश से गंगोत्री राजमार्ग बिशनपुर पास वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया। यहां हाईवे पर लगातार मलबा गिर रहा है, पहाड़ी से फिलहाल भूस्खलन जारी है। राजमार्ग बंद होने से यहां बड़ी संख्या में कांवड़ और तीर्थ यात्री फंसे हैं, जो बेसब्री से मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बिशनपुर के पास मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।
फिलहाल कांवड़ की पैदल आवाजाही के लिए बीआरओ मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बातया कि सुबह विशनपुर के पास गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी से बोल्डर गिर थे, लेकिन बीआरओ हाईवे खोलने का प्रयास कर रहा है। वहीं मौके पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share