निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, श्री शिरडी साईं बाबा की भक्ति में भजन तथा भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया

0

हरिद्वार।
श्री शिरडी साईं समर्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर श्री साईं शिव गंगा धाम, हरिद्वार में आयोजित सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, श्री शिरडी साईं बाबा की भक्ति में भजन तथा भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया, रक्तदान शिविर में 125 लोगों ने रक्तदान किया और स्वास्थ्य शिविर में 200 से अधिक लोगों ने चिकित्सा परिक्षण करवाया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं ने विश्व के सबसे विशाल 5400 किलोग्राम वजनी पारद शिवलिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे आयोजन में सेवा, समर्पण और मानव कल्याण की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री राजीव बंसल ने कहा—
“श्री साईं शिव गंगा धाम केवल एक आध्यात्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह समाज सेवा, मानव कल्याण और सामाजिक समरसता का सशक्त केंद्र है। नववर्ष 2026 के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम श्रद्धा के साथ-साथ सेवा भावना को सुदृढ़ करने का एक प्रयास रहा। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और रक्तदान जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचाना हमारा प्रमुख उद्देश्य रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि श्री शिरडी साईं बाबा की शिक्षाएं—‘सबका मालिक एक’ और ‘सेवा ही सच्ची भक्ति है’—हमारे कार्यों की मूल प्रेरणा हैं। ट्रस्ट निरंतर समाज के कमजोर वर्गों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और आध्यात्मिक उत्थान से जुड़े कार्यक्रम करता रहेगा।
श्री बंसल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, स्वयंसेवकों, चिकित्सकों, रक्तदाताओं, स्थानीय प्रशासन एवं मीडिया का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी आयोजन और अधिक व्यापक स्तर पर किए जाएंगे।”
इस अवसर पर संगठन महामंत्री बीजेपी उत्तराखंड श्री अजय कुमार जी ,पूर्व कैबिनेट मंत्री उपाध्यक्ष बीजेपी उत्तराखंड श्री यतीश्वरानंद जी महाराज, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा जी, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी, पूर्व विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता जी, हरिद्वार गंगा सभा अध्यक्ष श्री नितिन गौतम जी,बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की सफलता पर ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्यों, सेवाभावी कार्यकर्ताओं एवं आयोजक मंडल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share