प्रदेश की व्यवस्था के सुधार के लिए उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन जैसे एक और बडे आंदोलन की है आवश्यकता – जसवीर राणा
कोटद्वार । उत्तराखंड केन्द्रीय युवा संघर्ष समिति के सह संयोजक, राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट जसवीर राणा ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। राज्य आंदोलनकारी जसबीर राणा ने कहा कि आज आंदोलनकारी शहीदों के निस्वार्थ संघर्षों के परिणाम स्वरूप पृथक राज्य का गठन हुआ है ऐसे महान शहीदो को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते है तथा जिन आंदोलनकारी साथियो ने अपना अभूतपूर्व सहयोग दिया है उनको धन्यवाद देते है। कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण जिन उद्देश्यों को लेकर हुआ था कहीं न कहीं उन उद्देश्यों को प्राप्त करने मे असफल रहे है। विकास, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, भू कानून जैसै मुद्दे जस के तस बने हुए है। कहा कि उत्तराखंड की वर्तमान परिस्थितियो को देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश की व्यवस्था के सुधार हेतु उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन जैसे एक और बडे आंदोलन की आवश्यकता है तभी पृथक राज्य की कल्पना साकार हो सकती है।