डी.पी.एस. दौलतपुर जूनियर, कनखल में प्रथम वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
खेलकूद जीवन का आवश्यक अंग है। इसी स्पर्धा को ध्यान में रखकर 24 दिसंबर 2022 को डी.पी.एस. दौलतपुर जूनियर में प्रथम वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह रोमांच और उत्साह से भरा दिन था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11 बजे से की गई। सभी अध्यापक और विद्यार्थी बहुत ऊर्जावान थे। उत्सव की शुरुआत हरिद्वार के विशिष्ट अतिथियों- श्री नेमचंद जैन, श्रीमती निशा जैन एवं श्री बालेश चंद जैन जी ने गुब्बारों को आकाश में उड़ाकर की। इसके पश्चात स्कूल इंचार्ज श्रीमति अमीता ओहरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। इस दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी रूचि के अनुसार भाग लिया, जिसमें फ्रॉग रेस, क्रॉलिंग रेस, हर्डल रेस, हूला हूप, सैक रेस, थ्री लेग रेस मुख्य आकर्षण रहे। छात्रों की प्रतिस्पर्धा ने आसमान छू लिया। इसके पश्चात प्यारे बच्चों के द्वारा नृत्य का प्रदर्शन किया गया। सभी छात्रों के प्रभावशाली प्रदर्शन ने कार्यक्रम को शानदार बना दिया। माता पिता के लिए आयोजित खेलों में उन्होंने प्रभावशाली भागीदारी दिखाई। कार्यक्र के अंत में छात्रों ने अपने प्रमाण पत्र और पदक प्राप्त करने के बाद मुस्कान के साथ प्रस्थान किया। यह एक उत्साह, भावना और संजोने लायक यादों से भरा दिन था। सम्मानित संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों को अपनी खेल भावना को उच्च बनाए रखने की सलाह दी। कार्यक्रम के मौके पर स्कूल डाइरेक्टर श्री अजय जैन एवं श्रीमती शालू जैन, भारत विकास परिषद की कार्यकर्ता श्रीमति सुनिता जोशी मौजूद रहें।