एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना : साईकलिंग रैली का आयोजन

0

हरिद्वार/ जनभागीदारी ही व्यक्ति को जिम्मेदारी एवं संकल्प को याद दिलाने का सही एवं कारगर उपाय है। गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशन मे जी-20 प्रेजीडेंसी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के अन्तर्गत जनभागीदारी कार्यक्रम मे साईकलिंग रैली का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ छात्रों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु ने साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होने कहाॅ कि कृत्रिम जीवन पद्वति से प्राकृतिक जीवन पद्वति मे आने पर व्यक्ति अधिक प्रसन्न एवं स्वस्थ रह सकता है। कहाॅ कि जी-20 के कार्यक्रम व्यक्ति को स्वस्थ एवं समृद्ववान बनाने की प्रेरणा देते है। दीर्घ जीवन के चार सूत्र देते हुये प्रो0 शतांशु ने कहाॅ कि जीवन मे प्राकृतिक खानपान एवं वस्त्र को अपनाकर, संसार के कल्याण के लिए एक लक्ष्य का चुनाव करना, अधिकतर प्रसन्न रहना तथा एक हाॅबी को अपनाकर दीर्ध जीवन अर्जित किया जा सकता है। उन्होने सभी से आहवान किया कि सप्ताह मे एक दिन साईकल से आने का मन बनाकर पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण एवं आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहाॅ कि साईकल चलाकर बढती उम्र मे मांसपेशीयों को मजबूत बनाने तथा सतत विकास की मुहिम मे बढकर भाग लेने की इच्छा को बल मिलता है। साईकलिंग व्यक्ति के हैप्पीनेस इन्डेंक्स को बढाकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। परिसर के कार्य पैदल चलकर करने से भी स्वस्थ्य जीवनशैली को अपनाया जा सकता है। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 विपिन कुमार ने संचालन करते हुये कार्यक्रम की उपयोगिता एवं उददेश्य पर प्रकाश डाला। सहसंयोजक कुलभूषण शर्मा, पीयूष प्रशान्त ने विभिन्न व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया। गुरूकुल पार्षद नागेन्द्र सिंह राणा ने कहाॅ कि जनभागीदारी से सम्पर्क एवं समाधान की प्रवृत्ति बढती है।
साईकल रैली मे प्रो0 विवेक कुमार, प्रो0 एल0पी0 पुरोहित, प्रो0 डी0एस0 मलिक, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार, प्रो0 मंयक अग्रवाल, प्रो0 विनय कुमार, विद्यालंकार, प्रो0 पूनम पैन्यूली, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, प्रो0 मुकेश, डाॅ0 सुनील पंवार, डाॅ0 एम0एम0तिवारी, डाॅ0 मीरा त्यागी, डाॅ. पवन कुमार, डाॅ0 मनोज कुमार, शशिकान्त शर्मा, खेम सिंह थापा, राजेन्द्र कुमार, डाॅ0 अजेन्द्र कुमार, डाॅ0 नितिन काम्बोज, डाॅ0 अजय मलिक, डाॅ0 शिवकुमार चैहान, डाॅ0 कृष्ण कुमार, डाॅ0 हरेन्द्र सिंह, डाॅ0 राजीव शर्मा, हेमन्त नेगी, अंकित कृष्णात्री, तरूण ़ऋषि, सुनील कुमार, डाॅ0 यशपाल तोमर, डाॅ0 रोशन लाल, जतिन्दर मोहन, रविकान्त शर्मा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, डाॅ0 पंकज कौशिक, प्रकाश तिवाडी, रमाशंकर शर्मा, उमाशंकर शर्मा, संजीव मिश्रा, मदन सिंह, कुलदीप कुमार, विरेन्द्र सिंह पटवाल, धर्मेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र मलिक, गौरव भिंडर, बिजेन्द्र सिंह, रजनीश भारद्वाज, सत्यदेव, समीर राणा, गोपी, राजकुमार, दलजीत सिंह, नीरज सिंह, नारायण सिंह, कुलदीप, राजेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया। साईकल रैली कुलपति कार्यालय से प्रारम्भ होकर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय से होते हुये दयानन्द स्टेडियम मे सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share