स्कूल बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसी

0


नैनीताल/ स्कूल बस का टायर फटने से बड़ा हादसा होते होते टल गया/ घटनानुसार चोरगलिया पब्लिक स्कूल की बस सोमवार सुबह 20 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी स्कूल बस का अगला टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर एक दुकान घुस गयी। हादसे में बच्चे और कर्मचारी घायल हुए है। लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया। झाडू लगा रही एक महिला सफाईकर्मी भी हादसे में घायल हुई है। ज्यादातर बच्चे सुरक्षित हैं, हालांकि 6 बच्चों को चोटें आई हैं और एक कर्मचारी भी घायल है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

वहीं इसी प्रकार एक बड़ी घटना तीन दिन पूर्व अनुभवी चालक की सूझबूझ से घटते  घटते बची, नौला धारा नौकुचियाताल निवासी अनिल बहुगुणा अपनी ताई के यहाँ नैनीताल से अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे, तभी भवाली के पास उनकी अल्टो k10 के अगले टायर एक बाद एक फट गए, गाड़ी असन्तुलित होकर उनके नियंत्रण से बाहर हो गई/ सूझबूझ से श्री बहुगुणा ने कार दूसरी साइड एक बिजली के खम्बे पर टकरा कर कार को समय पर रोक दिया वरना वाहन नीचे सेकडों फीट गहरे गदेरे में गिर सकता था, परिजनों के सिर कार के विंड ग्लास से टकराने सिर पर चोट आईं हैं,  विंड ग्लास भी टूट गया है, उनका पुत्र कान्हा भी घायल हुआ , वह हादसे को सोचकर सिहर उठता है, पर गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया और यह किसी दैवीय चमत्कार से कम नहीं,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share