द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकैडमी ने धूमधाम से मनाया 10वां ग्रास रूट फुटबॉल दिवस
Soul of india
हरिद्वार। द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकैडमी, हरिद्वार के तत्वाधान में 10वां ग्रास रूट फुटबॉल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एकेडमी के खिलाड़ियों के बीच एक मैत्री मैच भी खेला गया।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से 15 मई 2023 को पूरे देश में एएफसी ग्रास रूट फुटबॉल दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स एकेडमी, हरिद्वार के संचालक हेमंत सैनी के सौजन्य से में 10th ग्रासरूट्स फुटबॉल दिवस ज्वालापुर इंटर कालेज के खेल मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हेमंत सैनी ने बताया कि इस मौके पर एकेडमी के 82 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें खिलाड़ियों के मध्य एक मैत्री मैच भी खेला गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक हेमंत सैनी, मुकेश सिंह एवं एकेडमी और संदीप कुमार की ओर से सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आयोजित करने मे दिलीप दास, परसून दास,सत्यम , गोविंद सिंह, करन यादव, और संग्राम सिंह जी का भी महत्वपूर्ण सहयोग किया।