डंपर खाई में गिरा, चालक घायल

कोटद्वार । ढोटियाल बसडा रिखणीखाल मोटर मार्ग पर पिपलचौड के समीप डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । चिकित्सालय से प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे एक डंपर ढौंडियाल बसडा रिखणीखाल मोटर मार्ग पर जा रहा था तभी अचानक पिपलचौड के समीप दम पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें चालक मुकेश पुत्र वीरेंद्र सिंह उम्र 29, निवासी तिमलधार, जमणीखाल जयहरीखाल घायल हो गया । स्थानीय निवासियों द्वारा घायल चालक को 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया जहां पर उसका उपचार जारी है ।

You may have missed

Share