दून लाइब्रेरी बना अब लोक पुस्तकालय

0

देहरादून। पिछले दिनों महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में महानगर के पदाधिकारियों की टीम प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक शिष्टाचार भेंट की थी। उसी दिन महानगर अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी दिया था जिसमें निवेदन किया था कि स्मार्ट सिटी द्वारा लैंसडाउन चैक देहरादून में एक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है। उसका नाम मॉडर्न दून लाइब्रेरी रखा है।
महानगर अध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में अनुरोध किया था कि उत्तराखंड के आम जनमानस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस लाइब्रेरी का नाम परिवर्तन करके किसी महापुरुष अथवा लोक भावनाओं से जुड़े किसी विशेष नाम पर रखा जाए। विगत दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए मॉडर्न दून लाइब्रेरी का नाम बदलकर लोक पुस्तकालय रखने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह अत्यंत सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। आप जन भावनाओं से जुड़े जनहित के विषयों पर ऐतिहासिक निर्णय कर रहे हैं इससे यह दर्शाता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नहीं अपितु उत्तराखंड के लोक नायक एवं जन नायक की भूमिका में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share