पिता अभिभावक मां के समान अहम : दिव्य पंजवानी
सोल ऑफ इंडिया ,हरिद्वार
रानीपुर स्थित संस्कृति विद्यालय में आज फादर्स डे का सुंदर आयोजन किया गया ।
आयोजन बढ़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फादर्स डे में संस्कृती विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने (पापा मेरी जान ,बापू सेहत के लिए )जैसे प्रसिद्ध गीतों में नृत्य प्रस्तुत किया।
छात्र आदविक अरोड़ा ने मेरे पापा शीर्षक पर कविता सुनाई। फादर्स डे को उत्साह वर्धक बनाने के लिए अनेक प्रकार के रोचक खेल भी खेले गए जैसे – बैलून गेम, टाई मेकिंग गेम, फादर्स ने खेलते समय काफी उत्साह दिखाया।
प्रतिभागियों से कई प्रकार के प्रश्न उत्तर पूछे गए जैसे – ‘महाभारत में पांच भाइयों के नाम, अपने माता-पिता की फोटो किसकी पॉकेट में है, अपनी धर्मपत्नी की सुंदरता को बताते हुए कोई एक गाना गाओ’ इस प्रकार से फादर्स का मनोरंजन किया गया और फादर्स ने बच्चों के साथ अपने कई अनुभव सांझा किए।
विद्यालय निर्देशिका दिव्या पंजवानी और प्रधानाचार्या श्वेता सहगल के द्वारा पिता अभिभावक को सम्मानित करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाई गई और ट्राफियां प्रदान की गई।
अध्यापिकाओं मिताली,तनीषा,ईशा,ललिता,ज्योति,मेघा,सोनिया,सीमा, इशिका, रश्मि के सफल योगदान से संस्कृति विद्यालय में सफलतापूर्वक फादर्स डे मनाया गया।