प्रेम नगर में रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने किया

0

हरिद्वार। मानव उत्थान सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष दत्त ने संयुक्त रूप से किया। दोनों अधिकारियों ने रक्तदान शिविर की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए सराहना की एवं आयोजन समिति का आभार भी जताया।

गौरतलब है कि बैसाखी महोत्सव के अवसर पर आयोजित सद्भावना सम्मेलन के पहले दिन मानव उत्थान सेवा समिति के सौजन्य एवं एम्स दिल्ली और हरमिलाप राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनय शंकर पांडेय (जिलाधिकारी, हरिद्वार) तथा डॉ मनीष दत्त (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) और विभु महाराज ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वालित कर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान महादान है और सभी लोगों को यह दान करना चाहिए।‌ उन्होंने कहा कि दूसरों का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य कार्य कोई और नहीं है। ऐसे में लोगों से निवेदन करते हैं कि बढ़ चढ़कर रक्तदान करें और अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। सीएमओ डॉ मनीष दत्त ने भी मानव उत्थान सेवा समिति के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज तक हमने जीवन में ऐसा ब्लड डोनेशन कैंप नहीं देखा। सतपाल महाराज के दिशा निर्देशन में संस्था का यह सेवा बहुत ही सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में डीजीसी विजय पाल, मुकेश जोशी (अध्यक्ष, गढ़वाल महासभा) समिति के सेक्रेटरी आनंदी प्रसाद, रामणिक भाई (सेक्रेटरी, श्री प्रेमनगर आश्रम), प्रबंधक पवन भाई, महात्मा कमलेशानन्द, बसंत जिंदल, दिल्ली एम्स के डॉ ए.पलक, डॉ अर्जुन, ललित कुमार, नवीन सिंघल, रामफल गर्ग आदित्य उपस्थित रहेl समिति की ओर से श्री प्रेमनगर आश्रम प्रबंधक रमणीक भाई, पवन भाई तथा शंकर भाई सहित सभी पदाधिकारियों नें सभी अतिथिगणों का पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share