गांधीपार्क को पीपीपी मोड़ में देने के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग
देहरादून/ गांधीपार्क को नगर निगम के द्वारा पीपीपी मोड में देने के प्रस्ताव को खारिज करने की मांग को लेकर समाजिक संस्थाओ के पदाधिकारियो द्वारा हस्ताक्षरित मांग पत्र को लेकर संयुक्त नागरिक संगठन का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सोनिया से मिला।जिलाधिकारी सोनिया से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने गांधीपार्क को निगम द्वारा ही पूर्ववत ही संचालित किए जाने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी द्वारा नगरआयुक्त को तत्काल वार्तालाप कर निर्देश दिये गये।जिलाधिकारी द्वारा शिष्टमंडल को बताया गया कि जनहित मे निगम द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव शासन को नहीं भेजा जाएगा। इस पर प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी के त्वरित निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुए इनका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा ने कहा जनहित से संबंधित विषय पर हम अधिकारियों को सकारात्मक सुझाव देते हुए आमजन के हित मे निर्णय लिए जाने हेतु दबाव भविष्य में भी बनाते रहेंगे।इन्होने कहा स्मार्टसिटी के बेतरतीब कार्यो से दूनवासियो की परेशानियो को लेकर संगठन जिम्मेदार अधिकारियो से मिलेगा। शिष्टमंडल में चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, ठाकुर शेर सिंह, शक्ति प्रसाद डिमरी, प्रदीप कुकरेती,जगमोहन मेहंदीरता,एडवोकेट रवि सिंह नेगी, आर एस धुनता, सुशील त्यागी आदि शामिल थे।