हिंदूवादी संत यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को जेड प्लस सुरक्षा की रखी मांग
अपने गुरु के लिए जेड प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर हरिद्वार से केंद्रीय गृह मंत्री शाह के आवास तक पदयात्रा करेंगे यति सन्यासी
हरिद्वार/ महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग को लेकर प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान यति रामस्वरूपानंद महाराज ने कहा कि उनके गुरु महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज इस्लामिक जिहाद के विरुद्ध लड़ते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के साथ हिंदुओं के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
लेकिन कुछ अलगाववादी लोग उनकी हत्या करने का षड़यंत्र रच रहे हैं, इनके द्वारा उनके सिर पर सबसे बड़ा इनाम रखा गया है,उन्होंने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की सुरक्षा की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
गुरू के सम्मान और सुरक्षा के लिए हर संघर्ष के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक लाख हस्ताक्षर कराकर लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। आश्रम अखाड़ों में निवास कर रहे संत महापुरूषों से भी भेंटवार्ता की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 5 दिसम्बर से यात्रा प्रारंभ कर सभी संतो से मिलते हुए 12 दिसम्बर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे और दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर जेड प्लस सुरक्षा की गुहार लगायी जाएगी।
प्रैसवार्ता के दौरान यति सत्यदेवानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि आज अभी समय है बचने का, जिहादी यदि महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी महाराज की हत्या करने में कामयाब हो गए तो यहाँ फिर कोई नहीं सुरक्षा में रह पायेगा/आज सनातन को बचाने के लिए सनातन की सबसे मजबूत आवाज को बचाना संत समाज की जिम्मेदारी है/
वार्ता में यति नित्यानंद गिरी महाराज, यति रणसिंहानंद गिरी महाराज, यति निर्भयानंद गिरी महाराज, पंडित कृष्णवल्लभ भारद्वाज, अंकुर ज्वाला, उदित भारद्वाज, मोहित चौहान आदि मौजूद रहे