महासंगम में ब्राहण समाज की सामाजिक राजनीतिक मजबूती पर लिया जायेगा निर्णय

0

हरिद्वार। ब्राहण समाज को सामाजिक और राजनीतिक रूप से और अधिक संगठित करने तथा अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ब्राहणों का महासंगम राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है। चिन्तन,मनन और निणर्य के ध्येय से आयोजित महासंगम में देश के विभिन्न राज्यों के करीब पांच लाख ब्राहण समाज के लोग शामिल होंगे और समाज की स्थिति पर मंथन करेंगे। महासंगम के बाद केन्द्र और राज्य सरकारों से ब्राह्ण समाज के लिए आर्थिक आधार पर 14प्रतिशत आरक्षण की मांग सहित अन्य मांगें की जायेगी। यह जानकारी सर्व ब्राहम्ण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0सुरेश मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। मंगलवार को प्रेस क्लब में आयोजित वार्ता के दौरान श्री मिश्र ने कहा कि ब्राहण समाज की अस्मिता को मजबूत करने,समाज को एकजुट करने तथा राजनीतिक और सामाजिक रूप से समाज की ताकत को बढ़ाना एक मात्र उददे्श्य होगा। उन्होने बताया कि महासंगम में मुख्य रूप से आर्थिक आधार पर आरक्षण की सीमा को दस प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने,भगवान परशुराम विश्वविद्यालय की स्थापना हर राज्य में करने,प्रत्येक जिले में गुरूकुल की स्थापना के साथ साथ आर्थिक आधार पर जारी आरक्षण में विसंगतियों को दूर करने के अलावा आंदोलन के दौरान ब्राहण समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। इस एक दिवसीय महंासंगम में पांच लाख से अधिक समाज के लोग शामिल होंगे। वार्ता के दौरान मौजूद प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र पाराशर ने बताया कि महासभा ने एक लम्बी लड़ाई ईडब्लूएस आरक्षण के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी,उस समय भी महासभा ने आरक्षण के लिए रैलियाॅ आयोजित की थी,जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया था। अब इस बार महासभा ने लक्ष्य तय किया है कि इस बार देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े और समाज एकजुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग। उन्होने बताया कि महासंगम के लिए महासभा के पदाधिकारी लगातार छोटे-छोटे सम्मेलन कर गाॅवों स्तर पर विशेष कार्ययोजना बनाकर लोगों को जयपुर के लिए आमंित्रत कर रहे है। डाॅ.पाराशर ने प्रदेश सरकार से संस्कृत महाविद्यालयों में संस्कृत शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की भी मांग की। इस अवसर पर महासभा ने एक पोस्टर भी जारी किया। महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी डाॅ.संध्या शर्मा ने कहा कि समाज के महिलाओं को भी मजबूत करने का कार्य जारी है। महांसगम के दौरान यह भी प्रस्ताव लाया जायेगा कि ब्राहण बालिकाओं के लिए हर जनपद में छात्रावास की स्थापना समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया जायेगा। वार्ता के दौरान महासभा के प्रदेश महामंत्री पं.नरेश शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता पं.आशीष शर्मा,लव कुमार दत्ता,महंत शुभम गिरी तथा महिला सभा उत्तराखण्ड अध्यक्षा श्रीमती मानसी मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share