कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय की फ्रेशर पार्टी में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कोटद्वार : भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में फ्रेशर पार्टी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘परिचय…..ए स्टेप’ फ्रेशर पार्टी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित व पुष्प अर्पितकर विवि के प्रतिकुलपति प्रो. एके सिंह, डीन प्रो. पीएस राणा व सहाकुलसचिव अरुण कुमार खन्तवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना, रैंप वाक, नूतन छात्र परिचय व विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। प्रतिकुलपति प्रो. एके सिंह ने कहा कि फ्रेशर जहां अपने सीनियर से सीखते हैं वहीं इस तरह के कार्यक्रम से उनमें मंच पर आने का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम के सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।
भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के डीन प्रो. पीएस राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम की सफलता हेतु बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि फ्रेशर पार्टी का कालेज में बहुत ही महत्व होता है जिसमें बड़ी कक्षा के छात्र अपनी छोटी कक्षा के छात्रों का स्वागत करते हैं व उनको अपने संस्थान व पाठ्यक्रम के बारे में बताते हैं जो उनके लिए प्रेरणा का कार्य भी करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह परम्परा सतत् चलनी चाहिए जोकि हमें शैक्षिक कर्तव्य बोध कराती है। मंच का संचालन रुचि उनियाल द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में कविता चौहान व पूर्वी गर्ग में थे। सांस्कृतिक समिति के संयोजक गुरुजंत सिंह व सह संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया।
अतिथि अमित नेगी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम के अन्त में प्रति कुलपति, डीन व अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को मिस्टर फ्रेशर- मनमोहन (बीकॉम), मिस फ्रेशर -तनिष्का (बीसीए) मिस्टर स्पार्क -रोहन (बीफार्मा) मिस स्पार्क- अदिति (एमबीए) का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में कुबेर जलाल, दीपक सुयाल, डॉ. के. सर्वानन्, ज्ञानेन्द्र, शशि, राहुल, प्रदीप, सुरभि, ब्रिजेश, धीरेन्द्र, हर्षित, मुकेश, विकास पाल, विकास कुमार, रवीन्द्र, नितिन, राहुल, अमृता, मोनिका,साक्षी, शिखा,मिलन, रिचा,श्वेता, ज्योति, तरू, शालिनी, कुसुम, रूपाली, हेमन्त, सुभाष आदि मौजूद रहे। भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह व सह-चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह ने सभी नवीन छात्र-छात्राओं को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।