सांस्कृतिक दृष्टि के साथ साथ सामाजिक हित में गौवंश का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है: उत्तराखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष

0

Soulofindia

हरिद्वार। गौवंश का संरक्षण न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करता है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य, कृषि और पर्यावरण के संतुलन को भी बनाए रखता है। इसलिए इसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह बात उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने जिला कार्यालय सभागार मे गौ वंश संरक्षण हेतु जनपद मे किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए कही।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गौकशी करने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्यवाही अमल मे लाई जाए और जनपद मे गौकसी पर पूर्णतः अंकुश हो।निराश्रित गौ वंश को केवल पंजीकृत गौ सदनों एवं गौशालाओं मे ही दिया जाए। किसी भी स्थिति मे गौ वंश को अजनबी व्यक्तियों एवं गैर पंजीकृत संस्थाओं के हवाले ना किया जाए। उन्होंने पिछले तीन वर्षों के गौ कशी के मामलों की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारीयों को दिए।
उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गौ वंश के संरक्षण हेतु भविष्य को ध्यान मे रखते हुए बड़ी गौ शालाओं के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे जाए। केटल कैचर वाहन के लिए भी प्रस्ताव बनाकर शासन मे भेजे जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि मीट कि दुकानों पर फ़ूड सेफ्टी एक्ट का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। जनपद मे गौकशी रोकने के लिए हर थाने स्तर पर स्क्वाड टीम का गठन किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के कांजी हॉउस को भेल के स्वामित्व मे संचालन हेतु शिवालिक नगर निकाय को संचालन के लिए देने का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए।
उन्होंने अक्टूबर माह से शुरू होने वाली पशु गणना निराश्रित गौ वंश की गणना कार्य को पूरी सावधानी से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पशु चिकित्सकों की रात्रि ड्यूटी भी लगाई जाए ताकि गौ वंश से सम्बंधित प्राकरण मे विलम्ब न हो क्योंकि गौ कसी एवं गौ परिवहन से सम्बंधित अधिकांश प्रकरण रात्रि मे ही सामने आते हैं।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, जितेंद्र कुमार के अलावा अश्वनी शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share