उम्मीदवारों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो पर नागरिक संगठन ने प्रसन्नता प्रकट की
देहरादून/ मध्य प्रदेश,राजस्थान,छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावो में दागी उम्मीदवारों पर लगाम को लेकर,उम्मीदवारों की अपराधिक बैकग्राउंड की जानकारी तीन बार अख़बारों और टेलीविजन के माध्यम से प्रकाशित करने की बाध्यता पर, जारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से प्रसन्नता प्रकट की गयी है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को प्रेषित पत्र मे राजनीतिक दलों की बाध्यता कि वे लिखकर बतायेंगे कि उन्होंने आपराधिक पृष्ठभूमी के उम्मीदवार को ही टिकट क्यों दिया? तथा क्या वहां कोई और उम्मीदवार उपलब्ध नहीं था?पर भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए संगठन के सचिव सुशील तयागी ने सुझाव दिया है कि घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा न कर पाने,जन अपेक्षाओं के अनुसार अपना दायित्व का निर्वाह न करने वाले और उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित की याचिकाओं में पारित आदेशों के क्रियान्वयन में असफल रहने वाले जनप्रतिनिधियों को भी ऐसे ही दायरो मे लाना जरूरी है तभी हम प्रजातंत्र मे ईमानदार,चरित्रवान,नैतिकता से युक्त उम्मीदवारो का चयन करने में सफल हो सकते हैं।