संस्कृति स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने सीखी विभिन्न कलाएं
हरिद्वार, सोल ऑफ इंडिया
बच्चों मे विभिन्न कलाओं को सीखने के सुनहरे अवसर प्रदान करने हेतु संस्कृति स्कूल ,निकट परशुराम चौक में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया।
रविवार को कैंप विधिवत तौर पर सम्पन्न हुआ जिसमे प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कार्यशाला में सीखी विभिन्न कलाओं का बखूबी प्रदर्शन भी किया।
प्रधानाचार्य श्वेता सहगल ने इस अवसर पर कहा की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चो के नैतिक, मानसिक व शारीरिक विकास के साथ ही उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने पे विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों ने योग अभ्यास , वैदिक मंत्रोचार, चित्र कला, गायन, वैज्ञानिक प्रयोग, नृत्य, सुलेख , आग रहित भोजन बनाने की कला आदि में उत्साह पूर्वक भाग लिया। मनोरंजक तरीके के साथ कौशल विकास , संतुलित पौष्टिक आहार व संस्कार के बारे में बच्चो को अवगत कराया गया।
संस्कृति स्कूल की निदेशक दिव्य पंजवानी ने समस्त विद्यार्थियो, प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं का इस अवसर पर उत्साहवर्धन किया ।इस अवसर पर शिक्षिका सोनू, मीता , आंचल, अंजली,ललिता , अनुष्का आदि उपस्थित रही।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार भी समापन समारोह में वितरित किए गए