खेल व्यक्तित्व एवं चरित्र विकास में सहायक: चौहान

0

धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार का वार्षिक खेल दिवस धूमधाम संपन्न 
हरिद्वार।‌ धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा कि खेलकूद मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है और खेल व्यक्तित्व एवं चरित्र विकास में सहायक होता है।‌ 
गौरतलब है कि धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर, ज्वालापुर, हरिद्वार का वार्षिक खेल दिवस शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। जमालपुर के हरिद्वार क्रिकेट क्लब मैदान में विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता दौड़, शाट पुट और लंबी कूद की खेल स्पर्धा में संपन्न हुई। छात्र एवं छात्राओं को चार वर्ग में बांटा गया । सभी वर्गों में प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के वार्षिक खेल दिवस का विद्यालय के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान, निदेशक मुकुल चौहान एवं प्रधानाचार्य श्रीमती साधना भाटिया ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके उपरांत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर खेल दिवस की शुरुआत की घोषणा की। छात्र-छात्राओं की परेड मार्च के साथ कार्यक्रम विधिवत शुरू हुआ। विजेताओं की घोषणा करते हुए निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि समूह -1 दौड़ प्रतियोगिता में 50 मीटर में देवेश कुमार द्विवेदी एवं राधिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार 100 मीटर की दौड़ में शौर्य चौहान राधिका। 200 मीटर में प्रियांक तनिष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि समूह-2 में दौड़ में 100 मीटर में राघव कुमार, जहान्वी। 200 मीटर में आदित्य राणा, जहान्वी एवं 400 मीटर अंश मिश्रा, गरिमा सिंह विजयी रहें। वहीं शॉट पुट में ध्रुव, नैंसी ने जीत दर्ज की। मुकुल चौहान ने कहा कि समूह 3- की दौड़ में 100 मीटर में अवनीश कुमार, वंशिका, 200 मीटर रोहित मिश्रा,खुशी नेगी और 400 मीटर शुभ सैनी, अलीशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शॉटपुट शुभ सैनी गीता दानू। लंबी कूद वंश चौहान वंशिका विजयी रहें। इसी प्रकार समूह -4 की दौड़ में 100 मीटर बाबी कुमार, तान्या शर्मा, 200 मीटर में मनीष कुमार, तान्या शर्मा, 400 मीटर में अभिषेक कुमार, साक्षी नेगी प्रथम स्थान पर रहें। शाट पुट में प्रियाशु सिंह प्रियांशी शर्मा, ने जीत हासिल की। लंबी कूद में बाबी कुमार, ब्यूटी यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share