मनाया विश्व मृदा दिवस

0

देहरादून। विश्व मृदा दिवस को भा.अनु. प. भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के सेलाकुई अनुसंधान फार्म में मनाया गया। इस वर्ष विश्व मृदा दिवस का विषय मृदा जहां भोजन शुरू होता है था। भारतीय स्टेट बैंक, देहरादून और इफको, देहरादून के साथ आईसीएआर-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि डॉ. बी.एस. नागेंद्र पाराशर, वाइस चांसलर, हिमगिरि-जी यूनिवर्सिटी, देहरादून, राजीव रत्न श्रीवास्तव, डीजीएम, एसबीआई, नई दिल्ली, आर के सिंह, डीजीएम, एसबीआई, देहरादून और राकेश कुमार श्रीवास्तव, स्टेट मार्केटिंग मैनेजर, इफको, देहरादून उपस्थित रहे।
अतिथि वक्ताओं ने अपने संबोधन में मिट्टी के महत्व और एक स्थायी भविष्य और आने वाली पीढ़ियों के पोषण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। एसबीआई के राजीव रत्न श्रीवास्तव ने विभिन्न बैंक योजनाओं और किसानों, छात्रों और उद्यमियों के लिए आजीविका हासिल करने के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से चर्चा की जो वास्तव में सूचनात्मक और उल्लेखनीय था। इफको के राकेश कुमार श्रीवास्तव ने इफको के पास उपलब्ध विभिन्न नए उर्वरक सूत्र पेश किए और किसानों से मिट्टी के स्वास्थ्य और फसल उत्पादकता को बनाए रखने के लिए इन उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया।
डॉ. एम. मधु, निदेशक, भाकृअनुप-आईआईएसडब्ल्यूसी, देहरादून ने मिट्टी के समावेशी विकास पर जोर दिया और बताया कि कैसे मिट्टी हमारे घरों का पर्याय है जिसका पोषण और देखभाल करने की आवश्यकता है। उन्होंने हमारे भोजन को प्राप्त करने के लिए मिट्टी को खिलाने और मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्लांट साइंस डिवीजन के प्रमुख डॉ. चरण सिंह ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया, जबकि डॉ. डी. मंडल, प्रमुख, मृदा विज्ञान और कृषि विज्ञान विभाग, डॉ. पीआर ओजस्वी और डॉ. डीवी सिंह, हेड, हाइड्रोलॉजी एंड इंजीनियरिंग और एचआरडी और सोशल साइंस ने क्रमशः महत्व के बारे में जानकारी दी। विश्व मृदा दिवस की। प्रश्नोत्तर और प्रतिक्रिया सत्र में, किसानों, अधिकारी प्रशिक्षुओं और छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशेषज्ञों और एसबीआई अधिकारियों द्वारा वैज्ञानिक और वित्त संबंधी स्पष्टीकरण दिए गए। डॉ. एम शंकर, वरिष्ठ वैज्ञानिक और ओआईसी (फार्म) और डॉ. गोपाल कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, एसएसए प्रभाग ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
 आईआईएसडब्ल्यूसी के वैज्ञानिक और कर्मचारी कार्यक्रमों के विभिन्न आयोजनों का समन्वय कर रहे थे जिसमें कृषि में ड्रोन अनुप्रयोग का प्रदर्शन और जैव उर्वरकों, नैनो-उर्वरकों के अनुप्रयोग शामिल थे। इस अवसर पर जनजातीय उपयोजना योजना (टीएसपी) के साथ-साथ इफको द्वारा प्रायोजित बायोफर्टिलाइजर कंसोर्टिया, बायो डीकंपोजर, नैनो यूरिया और पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने भाग लिया। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून और हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय, देहरादून के लगभग 100 छात्र, टीएसपी गाँवों के 160 किसान, भारतीय स्टेट बैंक, देहरादून के अधिकारी और इफको, देहरादून के अधिकारी, 124वें नियमित प्रशिक्षण बैच के अधिकारी प्रशिक्षु, वैज्ञानिक इस अवसर पर संस्थान के तकनीकी अधिकारी, प्रशासनिक कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share