केयर कालेज ने कावड़ियों की सहायतार्थ लगाया सेवा शिविर

0

-नर्सिंग के छात्र-छात्राएं उत्साह से कर रहे कावड़ियों की सेवा

हरिद्वार। केयर कालेज के नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने कांवड़ मेले के दौरान पैदल यात्रा कर रहे कांवड़ियों की सहायतार्थ सेवा कैम्प आयोजित किया हुआ है। जिसमें नर्सिंग के छात्र-छात्राएं सेवा भाव से पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों को चोट, मोच, दर्द,पैर छाले व अन्य किसी पीड़ा के निवारण में सहायता कर रहे हैं। बहादराबाद बाईपास पर आयोजित केयर सेवा शिविर में बीएससी नर्सिंग,एएनएम,जीएनएम,पी.बी. बीएससी, एमएमसी नर्सिंग प्रोग्राम के बच्चे बड़े ही उत्साह पूर्वक सेवाभावी भाव से कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं। साथ ही फल व शरबत का भी वितरण कर रहे है।
केयर कालेज की असिस्टेंट डायरेक्टर शुभांगनी शर्मा की देख रेख में सेवा कैंप के समन्वय शिक्षक नीतीश शर्मा व नेहा शर्मा ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से केयर कॉलेज द्वारा बहादराबाद बाईपास पर सेवा कैंप प्रतिदिन लगाया हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मनीष दत्त के निर्देश पर केयर कॉलेज के एमडी राजकुमार शर्मा के निर्देशन में निशुल्क सेवार्थ शिविर चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चों द्वारा कावड़ियाओ को हल्की फुल्की चोट, मौच, दर्द,पैर छाले व अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में सहायता दी जा रही है। नेहा शर्मा ने बताया कि बच्चे बड़े ही सेवा भाव से कावड़ियों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया की नर्सिंग पेशे का मुख्य उद्देश्य ही सेवा है। मेले के दौरान हजारों-लाखों का कावड़ियों का हुजूम देखकर बच्चे बेहद उत्साहित है। उन्होंने बताया कि इस पुनीत कार्य मे पुलिस व प्रशासन का भी भरपूर सहयोग व प्रोत्साहन मिल रहा है।
इस मौके पर शिक्षिक एवं स्टाफ में अनिल बॉबी,
बीना,कनिका, अंशिका, स्वाति,शिवानी, जेनब, सचिन, धीरज, सूरज, भावना, दीपिका सहित जय चौहान, वाशु अमर, निखिल ठाकुर, अभिषेक,निशांत, चंदन, चेतन,रोहित,आदर्श, अनिकेत आदि छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share