Btech CSE या कंप्यूटर कम्यूनिकेशन, कौन-सा कोर्स सबसे बेहतर

0

किसमें सैलरी ज्यादा है?

यदि आप भी 12वीं पास कर चुके हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। अगर आप भी इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो बीटेक कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। कई बार हमारे दिमाग में यह सवाल आता है कि बीटेक कोर्स में एडमिशन किस ब्रांच में लेना चाहिए। अगर आप भी इंजीनियरिंग करने की सोच रहे हैं लेकिन आप कंफ्यूज है कि 12वीं के बाद बीटेक कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर कम्यूनिकेशन में कौन-सा कोर्स करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं।

12वीं के बाद ज्यादातर छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस कोर्स करते हैं। इसकी डिमांड में भी सबसे ज्यादा है। इस कोर्स को करने के बाद आप डेटा एनालिसिस, सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर जैसे पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

दरअसल, इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर कम्यूनिकेशन कोर्स कराया जाता है। जिसमें आपको कॉलेज की तरफ से बढ़िया प्लेसमेंट मिल सकती है। वहीं, आप बीटेक कंप्यूटर कम्यूनिकेशन के बाद Computer hardware engineer, सिस्टम एनालिस्ट, नेटवर्क इंजीनियर जैसे पदों पर नौकरी मिलती है।
अभी की बात करें तो कंप्यूटर के क्षेत्र में इंजीनियरिंग करने के बाद शुरुआत में 5 से 7 लाख के पैकेज पर नौकरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share