‌‌‌ दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, के साथ 13-14 अप्रैल को आयोजित होगा रक्तदान शिविर प्रेमनगर आश्रम में

0

सोल ऑफ इंडिया
सूर्यकांत बेलवाल
हरिद्वार। रक्तदान, महादान होता है, यह बात तब सिद्ध होती है जब कोई जरूरत मंद एक-एक यूनिट खून के लिए मारा-मारा फिरता है। प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था मानव उत्थान सेवा समिति समिति की शाखा श्री प्रेमनगर आश्रम, हरिद्वार में बैसाखी के महापर्व के अवसर पर आगामी 13 व 14 अप्रैल को प्रातः9 बजे से शाम 4 बजे तक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त दो दिवसीय वृहद रक्तदान शिविर के विषय में दिल्ली आश्रम के प्रभारी महात्मा हरिसंतोषानंद ने प्रेम नगर आश्रम परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस बाबत बताया कि 13 अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान-एम्स, दिल्ली व 14 अप्रैल को एम्स ऋषिकेश के सौजन्य से वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से 13 से 15 अप्रैल को आयोजित सद्भावना सम्मेलन में पधार रहे भक्त समुदाय व अन्य आगुतंक स्वेच्छा से दूसरे के प्राणों की रक्षा के लिए अपना रक्तदान करेंगे। यहां शिविर में उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा जिस रक्तदाता का रक्त पूरी तरह निर्दोष पाया जाएगा उसी का रक्त लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कम से कम 25 ब्लड स्पॉट बैड लगाए जाएंगे। वहीं यह लक्ष्य रखा गया है कि कम से कम 2000 लोग अपना रक्त दान दें और रक्तदान, महादान होता है इस वाक्य को साकार करें। वहीं कोरोना को देखते हुए मास्क का पालन किया जाएगा। शिविर में दो गज की दूरी और मास्क जरूरी, का पालन कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कोरोना काल में भी आश्रम लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए तत्पर रहा है। वहीं गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी ने बताया कि गढ़वाल महासभा रजि. भी इस वृहद रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर भाग लेते हुए अपने सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share