भाजपा ने विरेन्द्र सिंह रावत को बनाया कोटद्वार का जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर
कोटद्वार : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नए संगठनात्मक जिलों के जिलाध्यक्षों के घोषणा की है। जिसमें कोटद्वार से भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह रावत को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। वीरेंद्र रावत के जिला अध्यक्ष बनने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। जिलाध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वीरेंद्र रावत के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी को कोटद्वार में जनाधार बढ़ाने में मदद मिलेगी। वीरेंद्र रावत ने जिलाध्यक्ष बनाने पर पार्टी का आभार व्यक्त किया है। वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उनको सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का सदैव प्रयत्न करेंगे और दिए गये दायित्व का वह पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यख महेन्द्र भट्ट ने प्रदेश भाजपा के सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी हैं । जिसमे उत्तरकाशी – सतेन्द्र राणा, चमोली – रमेश मैखुरी, रुद्रप्रयाग – महावीर पंवार, टिहरी – राजेश नौटियाल, देहरादून ग्रामीण – मीता सिंह, देहरादून महानगर – सिद्धार्थ अग्रवाल, ऋषिकेश – रविन्द्र राणा, हरिद्वार – सन्दीप गोयल, रूडकी – शोभाराम प्रजापति, पौड़ी – सुषमा रावत, कोटद्वार – विरेन्द्र रावत, पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी, बागेश्वर – इन्दर सिंह फर्सवाण, रानीखेत – लीला बिष्ट, अल्मोड़ा – रमेश बहुगुणा, चम्पावत – निर्मल मेहरा, नैनीताल – प्रताप बिष्ट, काशीपुर – गुंजन सुखीजा एवं उधमसिंह नगर – कमल जिंदल को बनाया गया हैं।