*दिव्यांग दिवस पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट की बड़ी पहल: 70 दिव्यांग जनों को मिली आत्मनिर्भरता की सौगात*

0

देहरादून। राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से 39 वा दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन एन आई वी एच राजपुरा रोड पर आयोजित किया गया। संस्था द्वारा एलिम्को कानपुर के माध्यम से 70 दिव्यांग जनों को बैटरी वाली रिक्शा प्रदान की, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मोहित शर्मा जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमित प्रजापति ने कहा, “हमारा उद्देश्य दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है। हमें उम्मीद है कि यह पहल दिव्यांग जनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।”
दलीप कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा अभी तक 1000 दिव्यांग जनों को निःशुल्क बैटरी वाली रिक्शा प्रदान कराई जा चुकी हैं l
इस कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को बैटरी वाली रिक्शा प्रदान करने के अलावा, उन्हें आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित करने और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाने के लिए एक सेमिनार भी आयोजित किया गया था।
सुशील त्यागी ने कहा कि यह पहल दिव्यांग जनों के जीवन में एक नए युग की शुरुआत करेगी। साथ ही विशम्बर नाथ बजाज ने संस्था के इस नेक कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम में सुशील त्यागी,दलीप कुमार शर्मा, चौधरी ओमवीर सिंह,विशम्बर नाथ बजाज,मोहित शर्मा, रितिक, सागर थापा सुमित प्रजापति, लवली मास्टर, अनूज कश्यप जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share