आम के बाग में बंदरों को जहर देकर मारने वाले गिरफ्तार
काशीपुर । अपने फायदे के लिए आम के बाग के ठेकेदार द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बंदरों की सिलसिलेवार तरीके से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है । एक समुदाय की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है इनकी निशानदेही पर 7 बंदरों के शव बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार मामला यहां आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर घोसी का है । यहां एक बाग के आसपास के ग्रामीणों ने कल शाम आईटीआई थाना इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह को शिकायत की कि एक समुदाय विशेष के लोग जयपुर घोसी में आम के बाग में बंदरों की हत्या कर रहे हैं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी तनाव है। सूचना पाकर एसओ आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने बाग के एक कोने में सात बंदरों के शव बरामद किए, जिन्हें पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भिजवा दिया। इस मामले में पुलिस ने इस बाग का ठेके लेने वाले ठेकेदार जान मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी दुमका थाना शाही बरेली तथा उसके सहयोगी इमामुद्दीन पुत्र सफी अहमद निवासी शीशगढ़ बरेली को गिरफ्तार कर लिया, इन दोनों ने संयुक्त रूप से बाग का ठेका लिया है ।बंदरों की हत्या में इन ठेकेदारों के कर्मचारी भी शामिल थे। जिनमें थाना शाही बरेली निवासी छोटे खान, इमरान, अफजल, अनवर ,इकरार, नईम और मुबारक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी अभियुक्तों को धारा 295 (का)11 (ठ) पशु क्रूरता अधिनियम 9ध्5 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है ।अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में आशुतोष कुमार सिंह के अलावा एसआई जितेंद्र कुमार राकेश राय दीवान सिंह बिष्ट सहित पुलिस बल शामिल थे।