मंत्री प्रेमचंद के बयान पर बवाल, गुस्साए संगठनों ने पुतला फूंका, जताया आक्रोश

0

देहरादून। ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर विधानसभा में गलत बयान देने का आरोप लगा है। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने उनके खिलाफ रैली निकाली। पशुलोक से पैदल रैली मंत्री के बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय के पास पहुंची। कैंप कार्यालय में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर भीड़ को रोक दिया। कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग पर चढ़ने का प्रयास किया। इसके बाद मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका।
श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेसियों का प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। उन्‍होंने नारेबाजी करते हुए प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद से हटाने की मांग की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता प्रताप भंडारी बोले कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल श्रीनगर आए तो उन्‍हें जूतों की माला पहनाऊंगा। बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष की ओर से राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध किया जा रहा था, तब द्वाराहाट के विधायक बिष्ट और मंत्री अग्रवाल के बीच हुई तीखी नोकझोंक चर्चा के केंद्र में रही थी। शुक्रवार को सदन में शून्यकाल के दौरान संसदीय कार्यमंत्री अग्रवाल, कांग्रेस विधायक मनोज तिवारी की कार्यस्थगन की सूचना का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान विधायक बिष्ट ने साथी विधायकों से बातचीत में कथित तौर पर क्षेत्रवाद से संबंधित टिप्पणी की। मंत्री अग्रवाल ने इसे लेकर कड़ा ऐतराज जताया। फिर तो सदन में काफी देर तक हंगामे जैसी स्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share