आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट: इंडियन एयर फोर्स, रैड आर्मी, ईस्टर्न रेलवे की शानदार जीत

0

soulofindia
हरिद्वार। आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन रोमांचक मैच खेले गए। शुक्रवार को पहले सत्र में पंजाब पुलिस इंडियन एयर फोर्स , दिल्ली रोवर्स रैड आर्मी और चंडीगढ़ इस्टर्न रेलवे कोलकाता के मध्य खेला गया।‌ जिसमें इंडियन एयर फोर्स, रैड आर्मी और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।‌ विजयी टीम के लिए साहिल 21, जितेंद्र 22 और अर्शदीप 31ने शानदार प्रदर्शन किया।‌
गौरतलब है कि जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सौजन्य से प्रेमनगर आश्रम में आयोजित आल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल, मेन्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले सत्र में तीन मैच खेले गए। पहला मैच पंजाब पुलिस और इंडियन एयर फोर्स के मध्य खेला गया। इंडियन एयर फोर्स ने 65-58 के अंतर से जीत दर्ज की। विजयी टीम के लिए साहिल 21टाप स्कोरर रहे। टुर्नामेंट दूसरा मैच देहली रोवर्स और रैड आर्मी के बीच हुआ। रैड आर्मी की टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए 97-66 के अंतर से जीत दर्ज की। जितेन्द्र 22 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। तीसरा मैच चंडीगढ़ और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला। अंत में ईस्टर्न रेलवे, कोलकाता 88-80 के अंतर से जीत दर्ज की। ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के अर्शदीप 31 टाप स्कोरर रहे।‌ मैच रैफरी की भूमिका बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुकेश भाटी, संजय और नवनीत ने निभाई। वहीं स्कोरिंग सचिन वैश्य, आलोक, गौतम , अंकित ने की। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि इसके पूर्व पहले दिन के दूसरे सत्र में पहला मैच पंजाब पुलिस और देहली रोवर्स के बीच मैच खेला गया। 65-42 के अंतर से पंजाब पुलिस ने जीत दर्ज की। जिसमें मंजीत 18 अंक के साथ टाप स्कोरर रहे। दूसरा मैच ग्रीन आर्मी और चंडीगढ़ के बीच हुआ। 81-63 से ग्रीन आर्मी ने जीत दर्ज की। ग्रीन आर्मी के राहुल 19 टाप स्कोरर रहे। वहीं तीसरा मैच ओएनजीसी और ईस्टर्न रेलवे कोलकाता के बीच हुआ। 93-88 के अंतर से ओएनजीसी ने जीत दर्ज की। मानिक 25 टाप स्कोरर रहे। कार्यक्रम में स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव , मनदीप ग्रेवाल, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता विशाल गर्ग, सुखबीर सिंह, अमित शर्मा धर्मेंद्र विश्नोई, विकास गर्ग, शिवम आहूजा, लक्ष्य टुटेजा इंद्रेश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Share